यूपी में इस बार छोटे अनाज की खेती, शुगर की बीमारी का रामबाण इलाज।

chote aanaj ki kheti: बलिया के मृदा विज्ञान व कृषि रसायन के विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 18 वर्षों से किसानों के हित में हम लोग शोध कर रहे हैं. इसी शोध के अंतर्गत एक छोटे अनाज सांवा पर बड़ी सफलता मिली है.chote aanaj ki kheti

chote aanaj ki kheti

chote aanaj ki kheti

कृषि विभाग की टीम के शोध लगातार किसानों के झोली में खुशियां भर रहे हैं. इस समय सरकार श्री अन्न को बढ़ावा दे रही है और पूरे देश में इसका उत्सव मनाया जा रहा है. chote aanaj ki kheti

इस बीच बलिया में भी मृदा और कृषि विभाग सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है. किसानों के हित में विभाग नये-नये शोध कर रहा है. वहीं, छोटा अनाज सांवा (स्मॉल मिलेट्स) को लेकर मृदा व कृषि विभाग की टीमों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. इससे किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई है. chote aanaj ki kheti

छोटे अनाज की खेती में ना कोई लागत और ना खर्च 

मृदा विज्ञान व कृषि रसायन के विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 18 वर्षों से किसानों के हित में हम लोग शोध कर रहे हैं. इसी शोध के अंतर्गत एक छोटे अनाज पर बड़ी सफलता मिली है. chote aanaj ki kheti

इस छोटे अनाज सांवा की खेती कर किसान मालामाल बन सकते हैं. इसमें न कोई खर्चा है, न कोई मेहनत और लाभ काफी ज्यादा है. chote aanaj ki kheti








ये है इस छोटे अनाज का महत्व

देशभर में मिलेट्स यानी श्री अन्न को लेकर उत्सव मनाया जा रहा है, तो वहीं बलिया जिले में विशेषज्ञों की टीम ने ऐसा शोध किया है, जो कि किसानों के लिए नई उम्मीद है. छोटा अनाज सांवा स्वास्थ्य में अहम भूमिका निभाता है और इसकी खेती करना भी बड़ा आसान है. chote aanaj ki kheti

प्रो. अशोक कुमार सिंह के मुताबिक, जो जमीन किसी काम की नहीं है उस जमीन पर भी यह छोटा अनाज उगाया जा सकता है. केवल इसको बोना, देखरेख करना और काटना है. सिंचाई और उर्वरक की कोई समस्या नहीं है. खास बात यह है कि इसमें कोई बीमारी भी नहीं लगती है. chote aanaj ki kheti

छोटे अनाज की खेती का प्रयोग 

सावा की खीर भी बड़ी स्वादिष्ट होती है. इसका प्रयोग व्रत, उपवास और पूजा पाठ में भी किया जाता है. साथ ही बताया कि यह अनाज अपने आप में कई औषधीय और आयुर्वेदिक गुणों से भी भरपूर है. यह शुगर रोगियों के लिए रामबाण है, तो हृदय रोगों से पीड़ितों के लिए भी आदर्श आहार सरीखा है. जबकि इसमें आयरन और कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है.chote aanaj ki kheti

ये भी पढ़े -

टिप्पणियाँ