सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गन्ने की बुवाई का सही तरीका और गन्ने की उन्नत किस्मे।

method of sowing sugarcane : गन्ने की बुवाई अक्टूबर से भी की जा सकती हैं. इस समय बुवाई के दो लाभ हैं. गन्ने व शक़्कर की उपज बढ़ती है और साथ ही गेहूं सरसों या चुकुन्दर की मिश्रित फसल भी ली जा सकती है. improved varieties of sugarcane .   गन्ने की बुवाई का सही तरीका (method of sowing sugarcane) ठंडी के मौसम में शुरू होने वाली इस खेती को मुनाफे की खेती कहा जाता है. sowing sugarcane आप अगर पहली बार गन्ने की खेती करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है। आप गन्ने की खेती करने जा रहे हैं तो मौसम के हिसाब से किन कस्मों का चयन करेंगे, इसके बाद बुवाई का सही तरीका क्या होगा, इस खबर में आपको इन सबकी जानकारी मिलेगी। sowing sugarcane बसंत कालीन बुवाई sowing sugarcane मध्य फरवरी से मध्य मार्च बुवाई करें. इसके बाद बुवाई करनी हो तो बीज की दर कुछ बड़ा देनी चाहिए. 15 मार्च बाद बुवाई करने हेतु सी ओ 419 के बजाए सी ओ 1007 किस्म काम में लेनी चाहिए. शरदकालीन गन्ने की अपेक्षा बसन्तकालीन गन्ने में उपज अधिक प्राप्त होती है।  किसान करे गन्ने sugarcane की इस वेरायटी Co 13235 की खेती, बदल सकती है किसानों की तकदी