मोबाइल से टूबवेल मोटर चालू-बंद करे।

डिजिटल मीटर से करे किसान अपने टूबवेल मोटर की सुरक्षा 

किसानो के लिए एक नई टेक्नोलॉजी (Mobile Motor Starter Controller) जिसकी मदद से किसान अपना टूबवेल मोटर मोबाइल से चालू बंद कर सकते है। और इस टेक्नोलॉजी की मदद से किसान अपने मोटर की सुरक्षा भी घर बैठे कर सकते है। इसकी पूरी जानकारी आपको दी जा रही है। 

मोबाइल से टूबवेल मोटर चालू-बंद करे।

मोबाइल से मोटर चालू बंद करे (Mobile Motor Starter Controller)

घर बैठ कर किसान भाई एक काल करके मोबाइल से अपना टूबवेल चालू कर सकते है और कभी भी बंद कर सकते है। इस उपकरण (Mobile Motor Starter Controller) की स्पीड भी बहुत कमाल की है और टेक्नोलॉजी भी बहुत कमाल की है। भारत में यह बनाया गया है और किसान की सुरक्षा को देख कर बनाया गया है। आप जैसे ही अपने मोबाइल से काल करेंगे तो आपकी स्टार्टर मोबाइल से कनेक्ट हो जाएगी और अब आपको चालू करने के लिए कोई एक अंक अपने मोबाइल से दबाना होगा तो फ़ौरन आपकी टूबवेल मोटर चालू हो जाएगी और अगर आप बंद करना चाहते है तो एक दूसरा कोई अंक दबाने से मोटर बंद हो जाएगी। (Mobile Motor Starter Controller)

क्यों अपनाये किसान यह तकनीक 

सबसे ख़ास बात यह है की यह उपकरण हमारी मोटर की सुरक्षा करता है। बिजली के कनेक्शन से जुड़ेगा यह फिर इस से जो तार निकलेंगे उनसे स्टार्टर और मोटर जुड़ेगा। तो अगर लाइट में फाल्ट आता है तब यह उपकरण (Mobile Motor Starter Controller) उसको मोटर तक आने से रोकेगा और अगर कोई मोटर में प्रॉब्लम करता है या मोटर में किसी प्रकार के प्रॉब्लम आती है तो तब भी यह उपरण (Mobile Motor Starter Controller) हमको सूचित करेगा। स्पीड बहुत ही शानदार है इसकी। लौ वोल्टेज, हाई वोल्टेज, कई बार करंट कम या ज़्यादा आना, कई बार तीन फेस की जगह दो फेस आजाना, मोटर की वायर चिपक जाना, मोटर का गरम होजाना, कई बार मोटर चल रही होती है पर पानी नहीं आता है, चक्कर उलटे हो जाना। यह सब प्रॉब्लम आती है किसान भाइयो। अब यह उपकरण (Mobile Motor Starter Controller) इन सब प्रोब्लेम्स को दूर करेगा। जब कोई इनमे से फाल्ट आता है तो यह मोटर चालू नहीं करेगा बल्कि आपको मोबाइल पर सन्देश बजेगा। आपको फाल्ट के बारे में अलर्ट करेगा की आपके टूबवेल नहीं चल रही है कृपया जाकर चेक करे। आपको आपके मोबाइल में सारी जानकारी मिलेगी। बड़ी आसानी से GSM Sim डल जाता है और कनेक्ट हो जाता है। और इसके दो मॉडल है एक GSM MODEL 7000 रुपये का  और दूसरा ECO MODEL 5500 रुपये का है।  GSM MODEL इसमें सबसे बेस्ट है। (Mobile Motor Starter Controller)


किसान भाई कहते है की हम क्यों इस प्रोडक्ट का प्रयोग करे जबकि हमने स्विच चोर लगाया हुआ है। पर किसान भाइयो यह उपकरण (Mobile Motor Starter Controller) आपकी मोटर को सुरक्षा में लेता है। यह मोबाइल कंट्रोलर आपको स्टार्टर से सेफ्टी भी देगा। ओवरलोडिंग की भी आपको जानकारी देगा। यह आपको काल बैक करेगा। यहां तक की तारो में अगर जोड़ है और उनमे कोई कट हो जाता है तब भी आपको बताएगा। जितने भी मोटर जलने के कारण होते है उन सब में आपको सुरक्षा देगा। यह आपकी मोटर जलने से बचा रहा है, आपकी मोटर वायर बचा रहा है और आपके स्टार्टर को जलने से बचा रहा है तो सीधे सीधे यह आपके 5000 रुपये बचा लेता है। 

कितने एरिया में काम करेगा (Mobile Motor Starter Controller)

इसकी सबसे ख़ास बात यह है की आप इसको (Mobile Motor Starter Controller) वहां वहां से चला सकते हो जहां जहां आपके मोबाइल में नेटवर्क आता है। आप अपने घर से चला सकते हो। आप अपने गाँव से चला सकते हो, आप अगर अपनी रिश्तेदारी में हो तो आप वह से भी अपने मोबाइल से चला सकते हो। इसकी कोई लिमिटेशन नहीं है। यह पूरा निर्भर है आपके मोबाइल नेटवर्क पर। (Mobile Motor Starter Controller)

किस सिम से होगा ऑपरेट

इसमें आप idea, airtel, vodafone, uninor, aircel सिम चलेंगे। इसमें JIO सिम नहीं चलेगा। क्युकी Jio 4G टेक्नोलॉजी पर काम करती है इसलिए JIO सिम को छोड़ कर सभी GSM सिम पर यह चलेगा। bsnl कुछ एरिया में चलती है पर कुछ एरिया में दिक्कत आती है। (Mobile Motor Starter Controller)

ऑटो मोड़ है या नहीं 

इसमें आपको हर बार काल करने की ज़रूरत नहीं है। इसमें आटोमेटिक लगा हुआ है बिजली आने पर यह (Mobile Motor Starter Controller) खुद आपकी मोटर चालू करेगा बिना आपके कुछ किये और आपको सन्देश भी भेजेगा की आपकी टूबवेल चल चुकी है। और अगर नहीं चली है और बिजली आयी हुई है तब क्या फाल्ट है इसका भी आपको आपके मोबाइल में सन्देश आजयेगा। (Mobile Motor Starter Controller) सिर्फ एक टाइम आपको चालू करना है बस बार बार चालू करने की ज़रूरत नहीं है। 

मोबाइल से टूबवेल मोटर चालू-बंद करे।

कितनी लाइफ है इसकी (Mobile Motor Starter Controller)

इसकी लाइफ जो है वो 5-6 साल आराम से मिलेगी। काफी किसान पंजाब, हरयाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश के इसको प्रयोग कर रहे है और वो इस प्रोडक्ट से काफी खुश है। डिजिटल ज़माने में डिजिटल होना बहुत ज़रूरी है। जब रिमोट से टीवी चल सकता है तो रिमोट यानि आपके मोबाइल से आपकी टूबवेल क्यों नहीं चल सकती। 

क्यों खरीदे यही प्रोडक्ट 

सर्विस भी आपको दी जाएगी। लाइफ टाइम सर्विस दी जाती है। जब भी किसान काल करेगा तो आपको पूरी सर्विस दी जाएगी। सभी सेफ्टी के बारे में आपको बताया जाता है। आपको  बताया जायेगा की आपकी मोटर क्यों जलती है और इस प्रोडक्ट के क्या क्या फायदे है और जब भी आप कुछ भी पूछना चाहेंगे तो आपको बताया जायेगा और यह सर्विस लाइफ टाइम होती है। स्टार्टर और यह प्रोडक्ट (Mobile Motor Starter Controller) आप अगर लगा ले तो आपकी मोटर की सुरक्षा होगी। 


काफी किसान कहते है की बहुत महंगा है तो किसान भाइयो इसके रेट कम हो जयेन्गे लेकिन इसके कुछ फीचर्स कम कर दिए जायेंगे।पर किसान भाइयो जितने में यह प्रोडक्ट आरहा है उतना तो हमसे मोटर सही करने वाला ले लेता है और अगर हमारी मोटर फसल में पानी आने के समय खराब हो जाती है तो हमारे 3-4 दिन खराब होते है फसल में समय से पानी नहीं  आपाता है। और कम से कम 5000 रुपये एक बार मोटर को ठीक करवाने में देने पद जाते है। और इसकी कोई गुरंटी नहीं होती ही कितने दिन चलेगा यह मोटर। तो किसान भाइयो इस प्रोडक्ट की हमको बहुत ज़रूरत है। (Mobile Motor Starter Controller)

क्या इसमें हमे बिजली की ज़रूरत पड़ेगी 

सीधी सी बात है जहां आप आटोमेटिक लगते है उसकी जगह आपको इस   उपकरण (Mobile Motor Starter Controller) को लगाना है। यह उस आटोमेटिक जो आप प्रयोग कर रहे हो उस से एडवांस टेक्नोलॉजी है। तो आटोमेटिक को करे बाय बाय और (Mobile Motor Starter Controller) को लाये। इसमें सिर्फ चार वायर का कनेक्शन है उसका डायग्राम आपको मिलता है और इसको बड़ी आसानी से आप अपने स्टार्टर पर लगा सकते है। और आप कंपनी में काल कर सकते है वो आपकी लगाने में मदद करते है। 


तो किसान भाइयो अगर आप यह प्रोडक्ट खरीदना चाहते है तो हमे इस नंबर पर 8307107706 पर काल करे। और कोई भी आपको जानकारी चाइये तो हमे कमेंट करे। और इस ख़ास जानकारी को सभी  तक शेयर ज़रूर करे। 

#mobilestarter #farming #irrigation #tubewell #mobilemotorstarter #digitalvillage #digitalkisan #digitalgaanv

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।