आकर्षक ठेला बनाओ गन्ने का रस बेचकर खूब पैसा कमाओ

ganne ke juice ka business: गांव में किसान गन्ने की खेती करता है। गन्ने की खेती को एक साल तक पालकर फिर उसे गन्ना मील में डालता है। उसको उसकी फसल का दाम तुरंत नहीं मिलता। किसान के घर में बहुत लोग होते हैं जो सीधा खेती पर निर्भर करते हैं। ganne ke juice ka business
आकर्षक ठेला बनाओ गन्ने का रस बेचकर खूब पैसा कमाओ

 ganne ke juice ka business

खेती से किसान को सही दाम सही समय पर नहीं मिल पाता। किसान रात दिन कड़ी मेहनत करता है और फायदा वो लोग उठाते हैं जो खेती करना तक नहीं जानते। किसान की फसल से कोई चीज़ बनाकर सीधा ग्राहक को बेचा जाता है ,मुनाफा कमाया जाता है। ganne ke juice ka business

आज के डिजिटल के दौर से गांव भी सीधा जुड़ा है ,हर किसी के घर में एक बड़ा फ़ोन है, उस फ़ोन में इंटरनेट भी हैं। उस फ़ोन में खूब वीडियो देखते है। ganne ke juice ka business

गांव के किसान के बच्चों को समाज की परवाह किये बिना डिजिटल बनना पड़ेगा तब किसान अपनी हालत में सुधार ला सकेगा। किसान को अगर उसकी फसल का सही दाम सही समय पर मिलेगा तो कोई भी ख़ुशी से मेहनत से खेती करेगा। मज़दूरों को रोज़गार मिलेगा। ganne ke juice ka business

कोई किसी की मदद जब तक नहीं कर सकता जब तक कोई इंसान अपनी खुद मदद न करे। कोशिश करने वालो की कोशिश कभी मायूस नहीं करती जब तक आप कुछ करेंगे नहीं तो पता कैसे चलेगा की इसमें फायदा है या नुकसान। ganne ke juice ka business

आज आपके लिए एक बिज़नेस आईडिया हम लेकर आये हैं जिसको किसान और मज़दूर आसानी से कर सकते हैं और अपना व्यापार को चला सकते हैं। ganne ke juice ka business

जो किसान गन्ने की खेती करते हैं वो खुद भी गन्ने से व्यापार कर सकते हैं या दुसरे लोग जो खेती नहीं करते वो किसान से उसकी फसल खरीदकर भी व्यापार कर सकते हैं या किसान की साथ मिलकर भी व्यापार कर सकते हैं। ganne ke juice ka business

आज के दौर में लोगों को आकर्षक चीज़ें ज्यादा आकर्षित करती हैं। सबसे पहले आपको जिस जगह पर या ठेले पर व्यापार करना है उसको आपको सजाना पड़ेगा अलग अलग तरीकों से ताकि ग्राहक आकर्षित होकर आपके व्यापार के पास आये। ganne ke juice ka business

गन्ने के रस का व्यापार करने का पूरा प्लान इस प्रकार हैं 

गन्ने का दाम 350 रूपए का 100 किलो 

एक गन्ने का वज़न 1 किलो होता है जिसमे आसानी से 3  गिलास रस निकल जाता है। एक छोटे गिलास की कीमत आसानी से 1 0 रूपए मिल जाती है बड़े गिलास की कीमत 20 मिल जाती है ,बड़े शहरों में एक गिलास की कीमत 100 रूपए तक होती है। ganne ke juice ka business

अगर छोटा गिलास 10 का और बड़ा 20 का बेचा जाये तो 100 किलो गन्ने से आसानी से 10 रुपए वाले 300 गिलास बन जायेंगे। ganne ke juice ka business

100 बेचने पर आपको 3000 रूपए मिलेंगे। जिसमे आने वाला खर्च इस प्रकार हैं 

एक गन्ने से रस निकलने वाली मशीन हाथ से चलने वाली य इंजन से चलने वाली अपनी पैसे की मात्रा अनुसार आप खरीद सकते हैं। हाथ वाली मशीन 10000 तक आ जायेगी और इंजन से चलने वाली मशीन 50000 तक आएगी। अगर आपके पास हिम्मत है हाथ से चलाने की या आपके पास मज़दूर हैं जो हाथ से मशीन चलाकर रस निकाले तो आप हाथ वाली मशीन से व्यापार शुरू करो। ग्राहक को इससे मतलब नहीं की आप किस तरह रस निकाल रहे हो। ग्राहक को सफाई के साथ अच्छा स्वादिस्ट मिलना चाहिए। ganne ke juice ka business

अगर इंजन वाली से रस निकलते हो तो आपका 300 रूपए का रोज़ाना डीज़ल या पेट्रोल लगेगा। आपकी कम मेहनत लगेगी आपका कीमती वक़्त बचेगा। ganne ke juice ka business

350 का 100 किलो गन्ना ganne ke juice ka business

200 गिलास 200  रूपए के आएंगे ganne ke juice ka business

200 निम्बू थोक में 200 के ही मिल जायेंगे ganne ke juice ka business

पुदीना और मसाला 100 रूपए का आएगा ganne ke juice ka business

200 का बर्फ लग जायेगा ganne ke juice ka business

पूरी लागत मशीन से अलग 200 गिलास बेचने में 700 आएगा अगर मज़दूर से कराते हो तो 400 उसको देना पड़ेगा। अगर इंजन से चलाते हो तो 300 का डीज़ल लगेगा। यह सब लागत थोड़ा कम भी लग सकती है या थोड़ी ज्यादा भी लग सकती है। ganne ke juice ka business

200 गिलास से बनेंगे 3000 रूपए लागत आएगी मशीन से अलग रोज़ाना कम से कम 1400 रूपए। आपकी सीधी आमदनी 1600 की होगी। ganne ke juice ka business

जितना खूबसूरत आप अपना ठेला या जगह बनाओगे उतना ही जयादा ग्राहक आपके पास आएंगे। जितना मेहनत से आप काम करोगे ऊपरवाला मेहनत का फल आपको ज़रूर देगा। जितनी सफाई से आप अपने ग्राहक को रस देंगे तो वो रस उसको नुकसान नहीं देगा बल्कि फायदा देगा। ganne ke juice ka business

एक बोर्ड लगाकर बताईये आपके पास क्या है कितने का है और आप कैसे उसको रस निकालकर दे रहे हैं। 

एक बोर्ड लगाकर बताइये गन्ने का रस पीने के फायदे क्या है और किन किन लोगों को कब रस नहीं पीना चाहिए। ganne ke juice ka business

गन्ने का रस पीने के फायदे 

अगर गर्मी के मौसम में आपको थकन है और आपको एक गिलास रस मिल जाये तो आपकी थकन और प्यास दूर हो जाती है। ganne ke juice ka business

आपके दांतों को मज़बूत करता है। दांतों की बीमारी से दूर रहते हो। ganne ke juice ka business

पीलिया की बीमारी में रात को औंस में रखकर सुबह खाली पेट गन्ना चूसने से पीलिया की बीमारी में खूब फायदेमंद होता है। ganne ke juice ka business

गन्ने का रस शरीर में खून के बहाव को सही रखता है। ganne ke juice ka business

गन्ने का रस पीने से पेट का पाचन सही रहता है। कब्ज़ की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है। ganne ke juice ka business

गन्ने का रस पीने से हमारे शरीर की नसों में खून का बहाव सही चलता है ,उसमे कोई खून के थक्के नहीं बनते। हमारा दिल सेहतमंद रहता है। ganne ke juice ka business

गन्ने के रस को खाल पर लगाने से निखार आता है चेहरे से कील मुहासें दूर हो जाते हैं। 

गन्ने के रस के नुकसान 

एक इंसान सिर्फ 2 गिलास से जयादा न पियें। ganne ke juice ka business

गन्ने का रस ज्यादा पीने पर आपके खून को पतला कर देता है। ganne ke juice ka business

शुगर के मरीज़ को गन्ने का रस नहीं पीना चाहिए। ganne ke juice ka business

मोटे इंसान को इसका सेवन नहीं करना चाहिए। कभी कभी एक गिलास ही पिए व्यायाम जयादा करे। 

सर्दी जुखाम खांसी में इसका सेवन ना करे। ganne ke juice ka business

आपको यह व्यापार करने में मज़ा आएगा आप ग्राहक को अच्छा सामान सही दाम सफाई के साथ बेचे तो वो ग्राहक आपके पास दोबारा ज़रूर आएगा और आपके रस की तारीफ दुसरे अपने मिलने वालो से भी करेगा। आपका काम चल जायेगा। आप आसानी से अपना जीवन गुज़ार सकोगे। ganne ke juice ka business

गाँव के लिए सबसे बहेतर बिज़नेस प्लान  

गन्ने की CO 15023 वैरायटी CO 15038 से ज़्यादा उत्पादन देती है।  

DG-09 गेहूं की वेरायटी का रहा जबरदस्त रिजल्ट, एक एकड़ में 40 कुंतल तक पैदावार।

टिप्पणियाँ